
एकांकी नाटक_ पेड़ की बिमारी*
लेखक_ श्याम कुंवर भारती
(पात्र _ 1.बबलू (छात्र) ,2.पिंकी(छात्रा ), 3.गिरधारी लाल ,( शिक्षक),4. सुधांशु वर्मा (डॉक्टर )u और 5. राहुल सिन्हा ( वैज्ञानिक)।
भूमिका_ प्रस्तुत नाटक पर्यावरण के असंतुलन पर आधारित है ।जिसमे पेड़ो की बिमारी का असर किस तरह मानव जीवन को भी प्रभावित करता है ।नाटक का केंद्र बिंदु है।j
गिरधारी लाल _ ( क्लास में बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए) बच्चो आज के क्लास का विषय है पेड़ पौधे और हमारा पर्यावरण। पेड़ पौधे हमारे आस पास ही नही पूरेu विश्व स्तर पर पर्यावरण को प्रभावितh करते हैं। बबलू _ वो कैसे सर । गिरधारी लाल_ बहुत सही सवाल । देखो बच्चो मानव और जीव जंतु ऑक्सीजन गैस को सांस के रूप में लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड गैसu को सांस के रूप में लेते है ।फिर उसे शुद्ध करके हमे ऑक्सीजन गैस देते हैं जिससे मानव जीवन चक्र चलता रहता है। पिंकी _ सर क्या पौधे भी सांस लेते हैं। गिरधारी लाल _ वाह बहुत सही सवाल किया है ।पेड़ पौधे भी सांस लेते है ।सूर्य के प्रकाश ,पानी ,खनिज लवण और क्लोरिफिल के सहयोग से पौधे प्रकाश संश्लेषण करते हैं ।जिसके तहत वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते है और ऑक्सीजन छोड़ते है। बबलू _ इसका मतलब है सर अगर धरती से पेड़ पौधे खत्म हो जाए तो मानव जीवन भी खत्म हो जायेगा । गिरधारी लाल_ बिल्कुल सही कहा तुमने ।इसलिए हमे चाहिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिसमे खासकर नीम और पीपल अधिक से अधिक लगाना चाहिए क्योंकि ये पर्यावरण को स्वच्छ रखने में काफी सहयोग करते है । हालाकि बाकी पौधे भी पर्यावरण को प्रभावित करते हैं। (, तभी क्लास में पिंकी बहुत जोर से खांसने लगती है और बेहोस हो जाती है । बबलू उसके पास जाता है और अपने क्लास टीचर को आवाज देता है।) बबलू _ सर ये तो बेहोश हो गई । गिरधारी लाल _ उसे जल्दी ऑफिस में ले चलो मैं डॉक्टर को फोन करता हूं।उह (कुछ बच्चे उसे उठाकर वहा से ले जाते हैं।तभी ऑफिस में डॉक्टर सुधांसु आते है । इस पिंकी की जांच कर बोलते है।) डॉ सुधांशु _ मैं अभी इसे एक इंजेक्शन दे देता हूं।इसे तुरंत होश आ जाएगा।इसको सांस की बिमारी लगती है । बाकी इसका मेडिकल जांच कराने के बाद ही पता चलेगा । ( डॉक्टर पिंकी को इंजेक्शन देते हैं।थोड़ी देर में वो लड़का उठकर बैठ जाती है।) डॉक्टर _ तुमको क्या तकलीफ है। पिंकी _ सर मुझे कई दिनो से काफी सर्दी और खांसी हो रही है।बुखार भी रहता है। डॉ सुधांशु _ वायरल फीवर तो आम बात है लेकिन तुम बेहोश हो गई थी ।यह चिंता वाली बात है ।अपने आस पास के बारे में बताओ जहा तुम रहती हो। पिंकी _ सर मेरे आस पास बहुत गंदगी रहती है ।बगल में एक कारखाना हैजी जहां से हमेशा धुंआ निकलता रहता है। डॉक्टर सुधांशु _ क्या वहा आसपास पेड़ पौधे है । पिंकी _ पेड़ पौधे बहुत थे सर लेकिन अब काफी पेड़ काट दिए गए हैं ।और कुछ खुद ही बीमार पड़कर सुख गए।
डॉक्टर सुधांशु ( शिक्षक गिरधारी लाल से ) गिरधारी लाल जी आप इसके मोहल्ले के आसपास का कूड़ा कचरा साफ करने के लिए अधिकारियों से बात करे।वरना वहां महामारी फेल सकती है ।बहुत लोग मर सकते हैं। गिरधारी लाल _ ठीक है मैं नगर पालिका से बात करता हूं। डॉक्टर सुधांशु _ मैं जिला प्रशासन से खुद बात कर वहा वैज्ञानिक को बुलवाता हूं जो वहा के धुंआ की। मात्रा,पेड़ पौधो की बिमारी के बारे में जांच कर उसका उपाय बताएंगे। ( वैज्ञानिक राहुल सिन्हा , डॉक्टर सुधांशु ,शिक्षक गिरधारी लाल ,पिंकी और बबलू एक सूखे पेड़ की जांच करते हुए) राहुल सिन्हा_ धुआं ज्यादा होने और पेड़ पौधे कम होने की वजह से पेड़ पौधे बीमार हो रहे है।इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाने की जरूरत है।साथ ही कारखाने के धुंआ को वातावरण में जाने से पहले उसे शुद्ध करने की मसिन चिमानियो में लगानी होगी । वरना धीरे धीरे पूरा क्षेत्र बीमार हो जायेगा। नवजात शिशुओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। गिरधारी लाल_ ये तो बहुत चिंतनीय8 बात है डॉक्टर साहब। बबलू _ हम लोग मोहल्ले वालों और छात्रों को लेकर सारे मोहल्ले का कचड़ा साफ करेंगे और पेड़ पौधा भी लगाएंगे। पिंकी _ सबको साफ सफाई और वृक्षा रोपण हेतु जागरूक भी करेंगे।
समाप्त लेखक_ श्याम कुंवर भारती बोकारो, झारखंड मो.9955509286